Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply: केवल 1 मिनट में अपने आवेदन फार्म को सुधारे और सबमिट करें।

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply: महाराष्ट्र सरकार राज्य की महिलाओं का आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए माझी लाडकी बहिन योजना का संचालन किया है। इस योजना के माध्यम से 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की महिलाओं की उनकी आर्थिक स्थिति को बढ़िया बनाने के लिए और उनके दैनिक खर्चों को पूर्ति करने के लिए सरकार के द्वारा ₹1500 वितरित सहायता राशि प्रदान करती है। जिन भी महिलाएं इस योजना में आवेदन कर चुके हैं और उन महिलाओं का फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम Form Re-Apply कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है। 

Read more:-

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं ने इस योजना में आवेदन किया था उन महिलाओं का आवेदन फॉर्म सक्रिय होने से पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। जिसके कारण राज्य की महिलाएं अब ₹1500 की आर्थिक सहायता जो अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में प्राप्त करने की सोच रही हैं अब उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। क्योंकि महिलाओं ने आवेदन फार्म में कुछ ऐसी त्रुटियां कर दी हैं जिसके कारण अधिकारी के द्वारा फॉर्म को सक्रिय नहीं किया जा रहा है। तो ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा इस आर्टिकल में आप जानेंगे Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply  कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में है। इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से अंत तक पढ़े। 

Ladki Bahin Yojana Reject Form के कारण क्या है। 

  • आवेदन करते समय महिला की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच ना होना इसके कारण फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया होगा। 
  • आवेदन फार्म में मांगी गई एकल बैंक खाता महिला के पास ना होना इसके कारण फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया होगा
  • महिला के आधार कार्ड पर दूसरा पता है और आवेदन पत्र पर दूसरा पता है तो इसके कारण आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया होगा। 
  • आवेदन कर रही महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक होगा तो उनका आवेदन फार्म निराश्रित नहीं किया जाएगा। 
  • इस योजना में आवेदन कर रही महिला के आधार कार्ड पर अलग नाम है और आवेदन फार्म पर अलग नाम लिखा हुआ है इसके कारण भी महिला के आवेदन फार्म पर सक्रिय नहीं किया गया होगा। 
  • आवेदन कर रही महिला के पास एक बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है इसके कारण भी आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया होगा। 
  • रिजेक्ट करने का यह अभी कारण हो सकता है, कि किसी कारण आपके परिवार में सरकारी नौकरी वाला इंसान है। 
  • आवेदन कर रही महिला के पास एक बैंक खाता जिसमें डीबीटी इनेबल नहीं है इसके कारण भी फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया होगा। 
  • अगर महिला आवेदन फार्म में अपना आधार कार्ड नंबर गलत भरी होगी तो उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया होगा। 

Read more:-

माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई करने के लिए कौन पात्र हैं?

  • सबसे पहले आवेदन कर रही महिला महाराष्ट्र के मूल निवासी होनी चाहिए। 
  • आवेदन कर रही महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की बीच होनी चाहिए। 
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • महिला के पास एक एकल बैंक खाता होना अनिवार्य है। 
  • जो आवेदन कर रही महिला उसके परिवार में सरकारी नौकरी वाला इंसान नहीं होना चाहिए।
  • महिला के पास एक बैंक खाता जिसमें आधार कार्ड लिंक और उसका डीबीटी इनेबल होना चाहिए। 

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply करते समय लगने वाले हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज। 

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदन फॉर्म

Read more:-

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply कैसे करें ऑनलाइन के माध्यम से

  • आवेदन करने के लिए Nari Shakti Doot ऐप पर जाएं। 
  • इसके बाद आपके सामने अप का फंक्शन खुलेगा। 
  • अब आपको जो गलतियां हुई है फॉर्म में उसे सुधारने के लिए Edit Form की ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फार्म का इंटरफेस खुलेगा
  • अब आवेदन फार्म खुल जाने के बाद जो भी आवेदन फार्म में आपसे गलतियां हुई है उसे ध्यान पूर्वक देखकर पूरी जानकारी भरें। 
  • जो गलतियां की थी आपने उसे सुधार ली है तो आप Update Your Application Information की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  •  इसके बाद रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको इस पेज में दर्ज कर कर सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आप इस प्रकार से हैं आवेदन फार्म में गलतियां को सुधारने के लिए योग्य है। 

निष्कर्ष: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में अपने जाना है Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply कैसे करें आशा करता हूं हमारे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल आपको इस योजना मैं पुनः रिजेक्ट फॉर्म को रि अप्लाई कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। इसलिए हमारे आर्टिकल को अन्य लोगों के पास जिनकी जरूरत है उनके पास जरूर शेयर करें और उनकी भी मदद करें।। धन्यवाद।। 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले यही प्रश्न?

प्रश्न- माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई पुनः कर सकते हैं?

उत्तर- जैसे कि आप सभी जानते हैं अगर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो आप पुनः फॉर्म को रि अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको Nari Shakti Doot APP पर जाना होगा और वहां से रिजेक्ट फॉर्म को भी री अप्लाई करना होगा। 

प्रश्न- माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई कर लेंगे तो हमें लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा?

उत्तर-  अगर आपने माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई तो आपकी आवेदन फार्म की अधिकारी को के द्वारा जांच की जाएगी और इस योजना की सारी जानकारी आपने ध्यान पूर्वक से भरा होगा तो आपको लाभ प्राप्त होना सुनिश्चित है। 

प्रश्न- माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई करने के आधिकारिक वेबसाइट क्या है। 

उत्तर- माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फार्म री अप्लाई करने के आधिकारिक वेबसाइट Nari Shakti Doot APP है। 

प्रश्न- Ladki Bahin Yojana Reject Form किस कारण से हुआ?

उत्तर-  किसी कारण अपने आवेदन फार्म में ऐसी गलतियां की होगी जिसके कारण अधिकारी को के द्वारा आपकी आवेदन फार्म को सक्रिय करने से पहले रिजेक्ट कर दिया गया होगा।

Leave a Comment

RewardedAd rewardedAd; @Override protected void onCreate(Bundle savedInstanceState) { super.onCreate(savedInstanceState); MobileAds.initialize(this, initializationStatus -> {}); loadRewardAd(); } private void loadRewardAd() { AdRequest adRequest = new AdRequest.Builder().build(); RewardedAd.load(this, "ca-app-pub-xxxxxxxxxxxxx/yyyyyyyyyyyyy", adRequest, new RewardedAdLoadCallback() { @Override public void onAdLoaded(@NonNull RewardedAd ad) { rewardedAd = ad; Log.d("AdX", "Rewarded ad was loaded."); rewardedAd.setFullScreenContentCallback(new FullScreenContentCallback() { @Override public void onAdShowedFullScreenContent() { Log.d("AdX", "Ad shown."); } @Override public void onAdFailedToShowFullScreenContent(AdError adError) { Log.d("AdX", "Ad failed to show."); } @Override public void onAdDismissedFullScreenContent() { Log.d("AdX", "Ad dismissed."); rewardedAd = null; loadRewardAd(); // Load next ad } }); } @Override public void onAdFailedToLoad(@NonNull LoadAdError loadAdError) { Log.d("AdX", "Ad failed to load: " + loadAdError.getMessage()); } }); } public void showRewardAd() { if (rewardedAd != null) { rewardedAd.show(this, rewardItem -> { int rewardAmount = rewardItem.getAmount(); String rewardType = rewardItem.getType(); Log.d("AdX", "User earned reward: " + rewardAmount + " " + rewardType); // Grant reward to user here }); } else { Log.d("AdX", "The rewarded ad wasn't ready yet."); } }