Ration Card Transfer Kaise Kare: राशन कार्ड ऑफलाइन ट्रांसफर कैसे करें? जाने संपूर्ण जानकारी

Ration Card Transfer Kaise Kare: जैसे कि आप सभी जानते हैं। राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका उपयोग हम विभिन्न सरकारी कार्य के लिए करते हैं। सरकार गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। जिन लोगों का राशन कार्ड बना रहता है उन्हें हर महीने राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर खाद्य सामग्री आदि का लाभ दिया जाता है। लेकिन किसी कारण आपको ऐसा होता है कि किसी कारणवश एक राज्य से दूसरे राज्य जाना होता है। या राज्य के किसी जिले या दूसरे जिले जाना होता है। तो आपको राशन कार्ड ट्रांसफर करवाना पड़ता है। 

राशन कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। आईए जानते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करते हैं, पड़े अंत तक इस आर्टिकल को। 

Read more:-

Ration Card Transfer Kaise Kare: 

Ration Card Transfer Kaise Kare

राशन कार्ड का इस्तेमाल आजकल हर व्यक्ति कर रहा है। इस कार्ड के जरिए आप कम दामों में खाद्य सामग्री प्राप्त करते हैं। लेकिन किसी कारण आपके साथ ऐसा होता है, कि किसी कारणवश एक राज्य से दूसरे राज्य जाना होता है। तो आपको राशन कार्ड ट्रांसफर करवाना पड़ेगा। यह सुविधा आपको खाद्य विभाग द्वारा आवेदन करने के लिए मिलती है। राशन कार्ड ट्रांसफर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। एवं आवेदन करने के 30 दिन बाद आपका राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जाता है।  

Ration Card Transfer के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

अगर आप अपना राशन कार्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं। और जाना चाहते हैं, इसके लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज का लगेंगे, तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपना सकते हैं। 

  • लेटेस्ट टेलीफोन बिल
  • LPG गैस सिलेंडर का Latest Receipt.
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • टैक्स पेड रिसिप्ट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Read more:-

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें, ऑफलाइन माध्यम से। 

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी जिला क्षेत्र के खाद्य विभाग कार्यालय में जाना होगा। 
  • इसके बाद वहां के अधिकारी से आपको राशन कार्ड ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे की राशन कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, पता आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म राशन कार्यालय में जाकर जमा कर देना है। 
  • जमा करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी। 
  • आप इस रसीद से राशन कार्ड ट्रांसफर हुआ है, या नहीं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन और दस्तावेज की जांच की जाएगी और आपको 30 दिन के भीतर राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 
  • इस प्रकार आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना राशन कार्ड ट्रांसफर सफलतापूर्वक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें ऑनलाइन माध्यम से। 

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। 
  • या आप इस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले …  यहां क्लिक करें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद पूछे गए फॉर्म में सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय या खाद्य विभाग में जाकर इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है। 
  • जमा करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी आप जिसे आप अपने पास सुरक्षित रखेंगे। 
  • इसके बाद वहां के अधिकारी द्वारा आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। फिर आपके आवेदन के पूर्ति होने के पश्चात आपको 30 दिन के भीतर राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

निष्कर्ष:  आशा करता हूं, हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Transfer Kaise Kare  करने की विधि बताई है।  अगर इस आर्टिकल से आपको राशन कार्ड ट्रांसफर करने की सारी जानकारियां मिल गई है, तो अपने दोस्तों के पास साझा करें।। धन्यवाद।। 

FAQ-  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

प्रश्न-  राशन कार्ड ट्रांसफर करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर-  राशन कार्ड ट्रांसफर करने की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ है।  

प्रश्न-  राशन कार्ड ट्रांसफर क्यों करना जरूरी है?

उत्तर-   अगर किसी का परिवार एक जगह से दूसरे जगह गया है तो उसे अपने राशन कार्ड की स्थाई निवासी अपडेट करवाना पड़ेगा ताकि जिस जगह से परिवार रह रहा है उसे जगह से राशन कार्ड के जरिए राशन कार्ड प्राप्त हो सके। 

प्रश्न-  राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर-  राशन कार्ड 4 प्रकार के होते हैं APL, BPL, AAY और PHH है। 

प्रश्न- राशन कार्ड ट्रांसफर कितने दिनों में हो जाता है?

उत्तर-  राशन कार्ड ट्रांसफर 30 दिनों के भीतर अपडेट कर दिया जाता है। 

Leave a Comment

RewardedAd rewardedAd; @Override protected void onCreate(Bundle savedInstanceState) { super.onCreate(savedInstanceState); MobileAds.initialize(this, initializationStatus -> {}); loadRewardAd(); } private void loadRewardAd() { AdRequest adRequest = new AdRequest.Builder().build(); RewardedAd.load(this, "ca-app-pub-xxxxxxxxxxxxx/yyyyyyyyyyyyy", adRequest, new RewardedAdLoadCallback() { @Override public void onAdLoaded(@NonNull RewardedAd ad) { rewardedAd = ad; Log.d("AdX", "Rewarded ad was loaded."); rewardedAd.setFullScreenContentCallback(new FullScreenContentCallback() { @Override public void onAdShowedFullScreenContent() { Log.d("AdX", "Ad shown."); } @Override public void onAdFailedToShowFullScreenContent(AdError adError) { Log.d("AdX", "Ad failed to show."); } @Override public void onAdDismissedFullScreenContent() { Log.d("AdX", "Ad dismissed."); rewardedAd = null; loadRewardAd(); // Load next ad } }); } @Override public void onAdFailedToLoad(@NonNull LoadAdError loadAdError) { Log.d("AdX", "Ad failed to load: " + loadAdError.getMessage()); } }); } public void showRewardAd() { if (rewardedAd != null) { rewardedAd.show(this, rewardItem -> { int rewardAmount = rewardItem.getAmount(); String rewardType = rewardItem.getType(); Log.d("AdX", "User earned reward: " + rewardAmount + " " + rewardType); // Grant reward to user here }); } else { Log.d("AdX", "The rewarded ad wasn't ready yet."); } }